बारूद
बारूद एक जैव कीटनाषक है, जो सभी प्रकार के फसलों में लगने वाले फल छेदक एवं तना छेदक कीटों को मारता है।
प्रयोग विधि: 1/2 मि.ली. प्रति लीटर
सावधानी: 1. खाद्य सामग्री एवं पशु चारा से दूर रखें।
2. छिड़काव करने के समय पूर्ण सुरक्षात्मक कपड़े पहने
उपयोग: बोतल को अच्छी तरह से हिलाकर प्रयोग करें।
तूफान गोल्ड (तरल)
तूफान गोल्ड 20 प्रतिषत नाइट्रोबेंजीन एवं प्राकृतिक फाइटो हार्माेन्स का
इमलषन है, जिसके उपयोग से पौधे वनस्पति स्तर से आगे बढ़कर जल्दी फूल देने की स्थिति में आ जाते है। यह पौधे के लिए ताप और प्रकाश अवधि को प्रभावित करता है, जिससे फूल आने लगते है। तूफान गोल्ड के इस्तेमाल से मेरीस्टेम फैल जाता है और कार्पश की कोशिकाएं उत्तेजित हो जाती है। इस तरह पौधे वनस्पति में फूल आने के स्तर पर आ जाते है। फूलों की मात्रा बढ़ाने में यह तूफान की तरह काम करता है, जिससे बीज कोशों में वृद्धि होती है। फलस्वरूप हमें अच्छी पैदावार मिलती है। तूफान गोल्ड पौधे में फूल जल्दी लाता है एवं उनकी संख्या में वृद्धि करता है। अधिक फूलों से परागण क्रिया तेज होती है, जिससे बीज कोश अधिक एवं पुष्ट होते हैं।
उपयोग: तूफ़ान गोल्ड सभी प्रकार के फसल, सब्जी, एवं फलों के लिए उपयोगी है।
मात्रा: 500 मि.ली. प्रति एकड़ यह 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में अच्छी तरह घोलकर स्प्रे करे ।
अनुरूपता: किसी भी कीटनाशक या फफूंदीनाशक के साथ तूफान गोल्ड का उपयोग किया जा सकता है।
तूफान गोल्ड (दानेदार)
इसका प्रयोग धान, गेहू , गन्ना, सब्जी, सोयाबीन, आले, टमाटर, बैंगन, केला,
सेब, मटर, चाय इत्यादि की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
फायदे: 1. फसलों में अधिक फुटाव में सहायक।
2. फसल में कीड़ों तथा बीमारियों से बचाव के लिए अधिक निरोधक क्षमता विकसित करना।
3. अच्छी क्वालिटी व फसल की पैदावार में वृद्धि करना।
4. मिट्टी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना ।
5. फूलों तथा फलों को झड़ने से रोकना।
6. विष रहित, वातावरण के अनुकूल ।
अर्थ गोल्ड
यह ह्यूमिक एसिड, फाॅल्विक एसिड का अतिसांदि ्रत घोल है, जो कार्बनिक पदार्थाे को बाहर निकालता है। यह चिलेटिंग एजेन्ट है, जो पौधों की वृद्धि करता है।
प्रयोग का तरीका एवं मात्रा: 15 ली. पानी में 30 मि.ली. दवा मिलाकर पौधों पर स्प्रे करने से पौधों में
काफी वृद्धि होती है एवं फूलों का झड़ना कम होता है। फलस्वरूप उपज में 25 से 30 प्रतिशत तक की
वृद्धि होती है। इसका प्रयोग सभी प्रकार के कीटनाशक एवं फफूंदीनाशक दवा के साथ किया जाता है।
श्री कृष्णा हाई जिंक
श्री कृष्णा हाई जिंक सूक्ष्मपोषक तŸवों का मिश्रण है, जिसकी कमी मिट्टी में
होती है। इसका प्रयोग धान, गेहूं तम्बाकू, आलू, केला, गन्ना, फलों एवं सब्जियों की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
फायदे: 1. यह मिट्टी में सूक्ष्मपोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।
2. पौधों को बीमारी से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है।
3. मिट्टी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है।
4. फूलों तथा फलों को झड़ने से रोकता है।
5. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बढ़ाकर पौधों में हरियाली लाती है।
प्रयोग का तरीका एवं मात्रा: 1. अंतिम जुताई के समय खेतों में बिखेर दे ।
2. इसका प्रयोग 8 से 10 कि.ग्रा. प्रति एकड में करने पर उपज में 20 से 25 प्रतिशत वृद्धि होती है।
संजीवनी गोल्ड (तरल)
संजीवनी गोल्ड अतिशंद्रित पौधे के पोषक तत्व है, जो पौधों में फूलों की
संख्या बढ़ाकर उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है।
प्रयोग विधि: 1 मि.ली. प्रति लीटर का घोल बनाकर 15 से 20 दिनों पर छिड़काव करने से उसमे वृद्धि होती है।